Top News

no image
राज्य सरकार हर वार्ड में लाड़ली बहनों की 21 सदस्यीय लाड़ली बहना सेना गठित होगी। लाड़ली बहना सेना की नियुक्ति कलेक्टर के आदेश से होगी, जिसे अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था, विकास कार्यों, जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में प्रशासन के साथ काम करने का अधिकार दिया जाएगा। यह जानकारी नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनों के लिए दूसरी किश्त अंतरण के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखने जुटी सैकड़ों लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए दी। मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर 7 करोड़ के सीसी रोड तथा 1 करोड़ की लागत से प्रस्तावित साहू, रैंकवार, बंसल व मुस्लिम समाज के चार सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
      मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लाडली बहना सेना को वार्ड में अवैध शराब विक्रय पर निगरानी रखने व शिकायत करके कार्यवाही कराने, बिजली पानी सड़क जैसी सुविधाओं और विकास कार्यों की देखरेख के अधिकार सौंपे जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गांवों में अवैध शराब का विक्रय रोकने के लिए समाज आगे आए। उन्होंने बताया कि बांदरी के सेवन गांव तथा मालथौन के हड़ली गांव में लोगों ने पंचायत बुलाकर शराब बेचने वालों को समाज व गांव से बाहर करने का निर्णय लिया है। शराब के विरुद्ध इस तरह के पंचायती निर्णयों का मंत्री श्री सिंह ने स्वागत किया।
      मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार लाडली बहना बनी हैं। यह बड़ी संख्या है। इनके खातों में डल रहा एक हजार रुपए महीना इन बहनों को आर्थिक ताकत देगा। इस राशि को बढ़ा कर 3 हजार किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि  सरकार का लक्ष्य है कि हर महिला की आमदनी को 10 हजार रुपए महीना होना चाहिए। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, महिला स्व-सहायता समूह का आर्थिक सशक्तिकरण,गांव की बेटी, पेंशन जैसी योजनाओं ने हमारी बेटियों, बहनों और  माताओं को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता दी है।

Answer 1.

Answer 2.

 To

Editor, 

Sagar Watch News 

Through Sagar Watch, we would like to thank the municipal administration for fulfilling the long pending demand of the public by removing the main roadside garbage house situated in the civil line area of ​​the city. But for some time now a new garbage house is taking shape beside the public toilet in front of Deepak Stationery Store. It is seen that some sweepers are dumping garbage here collecting from many places.

Pigs, dogs and stray animals have also started gathering in the garbage heap. If this new garbage house is not finished in time, then it will start becoming the cause of the spread of diseases in the civil line area.

Dileep & Sushil, Rajpoot                     Date: 02 Sep 2020

resident, Civil Lines,

Answer 1.

Answer 2.