मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि लाडली बहना सेना को वार्ड में अवैध शराब विक्रय पर निगरानी रखने व शिकायत करके कार्यवाही कराने, बिजली पानी सड़क जैसी सुविधाओं और विकास कार्यों की देखरेख के अधिकार सौंपे जाएंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गांवों में अवैध शराब का विक्रय रोकने के लिए समाज आगे आए। उन्होंने बताया कि बांदरी के सेवन गांव तथा मालथौन के हड़ली गांव में लोगों ने पंचायत बुलाकर शराब बेचने वालों को समाज व गांव से बाहर करने का निर्णय लिया है। शराब के विरुद्ध इस तरह के पंचायती निर्णयों का मंत्री श्री सिंह ने स्वागत किया।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में 60 हजार लाडली बहना बनी हैं। यह बड़ी संख्या है। इनके खातों में डल रहा एक हजार रुपए महीना इन बहनों को आर्थिक ताकत देगा। इस राशि को बढ़ा कर 3 हजार किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि हर महिला की आमदनी को 10 हजार रुपए महीना होना चाहिए। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हमारी सरकार विभिन्न योजनाओं पर काम कर रही है। लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, महिला स्व-सहायता समूह का आर्थिक सशक्तिकरण,गांव की बेटी, पेंशन जैसी योजनाओं ने हमारी बेटियों, बहनों और माताओं को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता दी है।
Answer 1.
Answer 2.